संवादाता तुषार शुक्ला
नगर की सड़कों पर निकला ठेला चालकों का हुजूम किया नगर भ्रमण सामान ढोने वाले ठेलिया चालकों की यूनियन बनवाकर, चालकों को बीमा योजनाओं दिलाने व नगर में एक स्टैंड बनवाने का किया वादा,चालकों ने भाजपा नेता रवि गुप्ता जिंदाबाद के लागये नारे, चेयरमैन चुनाव में समर्थन देने का किया वादा,*
चालकों ने कहा आज तक हम ठेलिया वालों को ज्यादातर लोग खरी खोटी ही सुनाते है लेकिन आज रवि भाई ने जो सम्मान दिया है वो कभी कोई नही दे सकता हमें अपने नगर के लिए ऐसा ही चेयरमैन चाहिए ।खुशी में ठेला चालकों के छलके आंसू ठेला चालकों को रवि ने अपने हाथों से मिष्ठान खिलाकर लिया सभी का आशीर्वाद*
Categories: