भुली। आज़ाद नगर के पासवान चौक में समाजसेवी सुमेश कुमार साव उर्फ गामा के सहयोग से ए एस जी आई हॉस्पिटल सौजन्य से आयुष्मान भारत और मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत आंख जांच शिविर का आयोजन किया किया।
निःशुल्क आंख जांच शिविर में 108 लोगों ने पंजीकरण कराया। ए एस जी आई हॉस्पिटल के प्रशिक्षित डॉक्टर द्वारा लोगों का आंख जांच किया गया। शिविर में मोतियाबिंद से ग्रसित लोगों की पहचान कर निःशुल्क ऑपरेशन की व्यबस्था की जाएगी।
समाजसेवी सुमेश कुमार साव उर्फ गामा ने बताया कि शिविर में स्थानीय लोगों ने पंजीकरण कराया। शिविर के आयोजन में सौभाग्य स्वयं सहायता समूह और आँचल स्वयं सहायता समूह ने महत्वपूर्ण योहदन किया। शिविर में जिन लोगों को मोतियाबिंद की शिकायत आई है उनका ए एस जी आई हॉस्पिटल में निःशुल्क ऑपरेशन किया जाएगा।
सुमेश कुमार साव उर्फ गामा ने बताया कि जिन लोगों का जांच आज नही हो सका उनका जांच आगामी 2 दिसंबर को आयोजित शिविर में किया जाएगा।
निःशुल्क आंख जांच शिविर के आयोजन में दीपक विश्वकर्मा, लाडले, जमील, राहुल कुमार वर्णवाल, विकास पासवान, प्रथम कुमार, प्राची विश्वकर्मा, कोमल देवी, चंचल कुमारी ,रीता देवी आदि का महत्वपूर्ण योगदान रहा है।