अवैध तरीके से घर तोड़ने का लगाया आरोप
भुली। भुली आज़ाद नगर मस्जिद गेट की रहने वाली रूमानी खातून ने जमीन हड़पने के नियत से अवैध तरीके से घर पर बुलडोजर चलाने व अपने देवर मोहम्मद रब्बानी और ननद राबिया खातून पर जान मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। रूमानी खातून ने भुली पुलिस के साथ अनुमंडल पदाधिकारी और वरीय पुलिस पदाधिकारी को इस बाबत लिखित शिकायत की है। जिसमे मोहम्मद रब्बानी और राबिया खातून पर पुस्तेनी जमीन पर बने घर को अवैध रूप से तोड़ने और जमीन हड़पने के नियत से कार्य करने और जान से मारने की धमकी देने की बात कही है। रूमानी खातून ने बताया कि 16 मिसिमल जमीन पर उनके ससुर के समय से दस कमरा बना हुआ था। उसके पति गुलाम जिलानी की 15 साल पूर्व मौत हो गई । जिसके बाद से ही उसके हिस्से की जमीन पर मोहम्मद रब्बानी बुरी नियत रखता था। अवैध तरीके से मकान को तोड़ दिया गया। मना करने पर मोहम्मद रब्बानी, राबिया खातून के साथ इम्तियाज व नसीम नामक व्यक्ति जान मारने की धमकी दे रहा है।
वही मोहम्मद रब्बानी ने भुली पुलिस को आवेदन देकर रूमानी खातून पर गाली गलौज का आरोप लगाते हुए कहा है कि वे अपने हिस्से के घर को तोड़ कर नया मकान बनवा रहा है। जिसको लेकर डेवलपर से करार किया है। जब भी काम करने का प्रयास करता हूँ तो रूमानी खटोकन व शाहनवाज गाली गलौज कर काम रुकवा देता है।