प्रतिनिधि धीरज गुप्त
गया।मदनबीघा पंचायत में विभिन्न योजनाओं यथा- नल का जल योजना,नाली गली पक्कीकरण, पंद्रहवाँ वित्त,षष्ठम् वित्त ,शौचालय ,आवास योजना आदि के क्रियान्वयन में प्राप्त हुई शिकायत के आलोक में प्रखंड पंचायत पदाधिकारी रमेश कुमार, प्रखंड समन्वयक चंदन कुमार तथा आवास पर्यवेक्षक मुन्ना कुमार से भौतिक सत्यापन एवं अभिलेखों व्यय राशि के विरुद्ध मापी पुस्त की जाँच कराई गयी।इसमें पायी गयी अनियमितता के आलोक में सम्बंधित पूर्व वार्ड सदस्य,वार्ड सचिव ,वर्तमान वार्ड सदस्य,वार्ड सचिव एवम मुखिया व पूर्व तथा वर्तमान पंचायत सचिव को नोटिस भेजकर आज मेरे कार्यालय सुनवाई की गयी।एक सप्ताह में लम्बित योजनाओं को पूर्ण करने तथा मापी पुस्त तैयार कराने का निर्देश दिया गया।कुछ वार्ड सदस्य व सचिव द्वारा प्रभार अब तक लम्बित रखा गया है उन्हें दो दिन में प्रभार देते हुए कार्यालय को सुचित करने को कहा गया है।वार्ड संख्या आठ व बारह में ज़्यादा कमियाँ पायी गयी हैं जिन्हें एक सप्ताह में दूर करते हुए प्रतिवेदन देने का निर्देश दिया गया है ।ऐसा न होने पर सम्बंधितों के विरुद्ध पंचायत सचिव को एफ़॰आई॰आर॰ करने एवं प्राथमिकी संख्या उपलब्ध कराने का निदेश दिया गया है। मुखिया को पंद्रहवाँ वित्त मद से आरंभ की गयी सामुदायिक भवनों की मरम्मती एवं कुओं का जीर्णोद्धार एवं सोख़्ता का निर्माण पूर्ण करते हुए दस दिनो के अंदर मापी पुस्त तैयार कराने का निर्देश दिया गया है।ऐसा नही होने की स्थिति में पंचायत राज अधिनियम की धारा 18(5) के तहत पदच्युति का प्रस्ताव ज़िलाधिकारी,गया को भेज दिया जाएगा।इस कार्य पूर्ण करते हुए अगली सुनवाई की तिथि 10 दिसम्बर को सभी को उपस्थित होने का निर्देश दिया गया है।इस सुनवाई के समय प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी रमेश कुमार भी उपस्थित थे।