गुजरात। राजकोट के धोराजी शहर के श्रीविशा श्रीमाली वणिक सोनी समाज के द्वारा कोरोना टीकाकरण केम्प का आयोजन गुजरात आरोग्य केंद्र की मदद से किया गया है यह आयोजन सोनी महिला मंडल एवं सोनी समाज युवा समिति द्वारा 45 से 60 साल के नागरिकों के लिए केम्प का आयोजन किया गया है इसमे 100 से ज्यादा लोगो को रासिकरण का लाभ मिल सके माननीय किरिटभाई वढ़वाणा प्रमुख एवं लताबेँन गेरीया महिला मंडल प्रमुख की आगेवानी में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया है
सोनी बाजार में स्थित सेन समाज की जगह पे आयोजन किया गया है.
Categories: