संवाददाता | चुन्ना कुमार दुबे|
चकाई जमुई | हिंदी दिवस के अवसर पर बुधवार को चकाई प्रखंड अंतर्गत मंगताडीह गांव में कबड्डी टूर्नामेंट का आयोजन किया गया जिसमें मंगताडीह पाठजोरी और छछूडीह गांव के युवाओं ने भाग लिया कार्यक्रम का आयोजन एसबीआई फाउंडेशन द्वारा संचालित नव भारती जागृति केंद्र चकाई के तत्वाधान में की गई इस मौके पर फाइनल मुकाबला मंगताडीह और छछूडीह गांव के बीच खेला गया जिसमें मंगताडीह टीम के खिलाड़ियों ने हरफनमौला खेल दिखाते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया वही विजेता टीम मंगताडीह को मुख्य अतिथि शिक्षक मोहम्मद महमूद आलम द्वारा सम्मानित किया गया वही कार्यक्रम के नेतृत्व कर रहे नव भारत जागृति केंद्र के प्रोग्राम मैनेजर ने बताया कि युवाओं को खेल के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से हिंदी दिवस के अवसर पर कब्बड्डी का आयोजन किया गया मौके पर धीरेंद्र कुमार धीरज सहित अन्य मौजूद थे.