उपायुक्त ने की ई-समाधान पोर्टल की समीक्षा

86% शिकायतों का हुआ निष्पादन, शेष शिकायतों का शीघ्र निष्पादन करने का दिया निर्देश

संवाददाता।असलमअंसारी।

धनबाद | जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त श्री संदीप सिंह ने आज ई-समाधान पोर्टल की ऑनलाइन व ऑफलाइन समीक्षा की। समीक्षा के दौरान सभी विभागों को शिकायतों की प्राप्ति देने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि आवेदन की प्राप्ति देने में कोई भी विभाग कोताही नहीं बरते।

साथ ही कहा कि शिकायतों की सही जांच कर उसका निष्पादन करें। शिकायतों का निष्पादन करना जिला प्रशासन की प्राथमिकता है। उन्होंने पदाधिकारियों से कहा कि जिस क्षेत्र से अधिक शिकायतें आती है वहां विशेष ध्यान केंद्रित करें। अपने स्तर से भी विभागीय जांच अवश्य करें। शिकायतों का निष्पादन लाने में तेजी लाए वह प्रक्रियाधीन शिकायतों की समीक्षा करें।

ई-समाधान पोर्टल पर 8619 शिकायतें प्राप्त हुई है। इसमें 7444 (86.36%) शिकायतों का निष्पादन किया जा चुका है। वहीं 680 शिकायतें प्रक्रियाधीन है एवं 495 को अस्वीकार कर दिया गया है।

बैठक के दौरान समाज कल्याण, शिक्षा, श्रम, सामान्य शाखा, परिवहन, निबंधन, नगर निगम, भू अर्जन, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग, को-ऑपरेटिव, कल्याण, प्रखंड व अंचल सहित अन्य विभागों की समीक्षा की गई।

बैठक में उपायुक्त श्री संदीप सिंह, अपर समाहर्ता श्री नंदकिशोर गुप्ता, अनुमंडल पदाधिकारी श्री प्रेम कुमार तिवारी, उप निर्वाचन पदाधिकारी श्री मृत्युंजय कुमार पांडेय, सिविल सर्जन डॉ आलोक विश्वकर्मा, डीआईओ श्रीमती सुनीता तुलस्यान, डीएसडब्ल्यूओ श्रीमती स्नेह कश्यप, पुलिस विभाग, नगर निगम व अन्य विभाग के पदाधिकारी मौजूद थे।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *