धनबाद / भुली। भुली के एमपीआई हाल में आयोजित रक्तदान शिविर सह होली मिलन समारोह के अवसर पर सहारा परिवार भुली ब्रांच के प्रबंधक सत्यजीत कुमार ने रक्तदान किया और उक्त मौके पर सत्यजीत कुमार ने कहा कि जिंदगी का भरोसा सिर्फ जीवन बीमा नही हो सकता जिंदगी के लिए रक्तदान से ज्यादा भरोसेमंद कुछ भी नही। रक्तदान दूसरों के शरीर मे प्रवाहित होकर जिंदगी देना है उसके बाद जिंदगी को बेहतर व सुरक्षित रखने के लिए धन संचय है। रक्तदान शिविर के आयोजकों को सत्यजीत कुमार ने सहारा परिवार भुली ब्रांच की ओर से बधाई दी।
होली मिलन समारोह में एक दूसरे को गुलाल लगाकर होली की बधाई दी। रक्तदान शिविर व होली मिलन समारोह की अध्यक्षता रवि सिंह ने की व संचालन मानस रंजन पाल ने की। कार्यक्रम में भुली के गणमान्य लोग शामिल हुए।