रक्तदान सह होली मिलन समारोह का आयोजन

0 Comments


धनबाद / भुली। भुली ब्लड डोनर ग्रुप और युवा जनसहयोग समिति के संयुक्त तत्वाधान में रक्तदान शिविर सह होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता रवि सिंह ने की व कार्यक्रम का संचालन मानस रंजन पाल ने किया। समिति सदस्यों ने अतिथियों का स्वागत अंगवस्त्र भेंट कर किया।
रक्तदान शिविर में 35 यूनिट रक्तदान किया गया। रक्त संग्रह में जालान अस्पताल की टीम ने सहयोग किया। रक्तदान शिविर में महिलाओं ने भी बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया और रक्तदान किया।
रक्तदान शिविर व होली मिलन समारोह में बतौर अतिथि धनबाद विधायक राज सिन्हा, नारी शक्ति जन सुविधा केंद्र की अध्यक्ष लक्ष्मी देवी, शालिनी खन्ना, बोबी पांडेय, भारतीय जनतंत्र पार्टी के प्रदेश नेता रमेश पांडेय पतंजलि योगपीठ के अशोक गुप्ता उपस्थित थे। भुली ब्लड डोनर ग्रुप व युवा जन सहयोग समिति की ओर से मनोज गुप्ता, राकेश सिंह, गंगोत्री सिंह, रजनीश तिवारी, पप्पू शर्मा, बबलू सिंह, मनोज मालाकार आदि को अतिथियों ने सम्मानित किया।


कार्यक्रम में वार्ड 16 के पार्षद प्रतिनिधि अशोक यादव, लंबा सफर के क्षेत्रीय संपादक ओम शर्मा, सामाजिक नेता दीपक महतो, ब्रजेश सिंह, दिनेश यादव, भाजपा भुली मंडल अध्यक्ष सुमन कुमार सिंह, महेश सिंह, सतेंद्र ओझा, दिलीप झा, दुर्गेश मिश्रा, असीम दत्ता, सहारा भुली ब्रांच के प्रबंधक सत्यजीत कुमार, संजय सिंह, पंकज सिंह, बंटी सिंह, पारस यादव आदि मौजूद थे।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *