माता-पिता अपने बच्चों को दें संस्कार

गम्हरिया। इंग्लिश इंग्लिश स्कूल में पेरेंट्स-टीचर मीट का आयोजन किया गया। इस दौरान अभिभावकों को बच्चों की प्रगति के विषय में जानकारी दी गयी। स्कूल के वाइस चेयरपर्सन रिंकू राय ने अभिभावकों का स्वागत करते हुए बच्चों के विकास में सहयोग की अपील की। उन्होंने वर्तमान में शिक्षा की बदलती तस्वीर पर प्रकाश डालते हुए नई शिक्षा नीति के बारे में पेरेंट्स को समझाया। साथ ही बच्चों का शारीरिक, मानसिक, बौद्धिक एवं भावनात्मक विकास पर बल दिया। उन्होंने कहा कि बच्चों में शिष्टाचार जागृत करने में अभिभावकों का अहम योगदान है। खेलकूद में भी बच्चों को प्रोत्साहित करने एवं लीडरशिप कायम करने की अपील की गयी। इस दौरान स्कूल के बाद घरों में बच्चों की पढाई अनिवार्य करने, बच्चों का स्कूल में शत-प्रतिशत उपस्थिति होने, मोबाइल से बच्चों को दूर रखने आदि का निर्देश दिया गया। इस अवसर पर पैरेंट्स ने भी विद्यालय प्रबंधन से कई जानकारी हासिल की। विद्यालय की सीनियर एडमिनिस्ट्रेटर रीमा बनर्जी ने कोविड के पेंडामिक सिचुएशन पर चर्चा की। इस अवसर पर सभी वर्गों के शिक्षक-शिक्षिकाएं एवं अभिभावक उपस्थित थे।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *