कतरास क्षेत्र के गैर मान्यता प्राप्त विद्यालयों की बैठक

0 Comments

धनबाद/कतरास । कतरास छेत्र के गैर मान्यता प्राप्त विद्यालयों की एक महत्वपूर्ण बैठक कंपटीशन पब्लिक स्कूल के निर्देशक एम के झा की अध्यक्षता में संपन्न हुई । इस बैठक में यह सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि
सभी विद्यालय दूसरे विद्यालय से आए बच्चों के नामांकन लेने से पहले अभिभावक से पूर्व के विद्यालय का स्थानांतरण प्रमाण पत्र टी सी लेना अति आवश्यक होगा। वन क्लास के नीचे के बच्चे का नोड्यूज लेना आवश्यक है।
ज्ञात हो कि कुछ अभिभावक विद्यालय का बकाया शूल्क जमा करने से बचने के लिए दूसरे विद्यालय से फर्जी टी सी लेने का अवैध प्रयास कर रहे हैं। इसलिए यह भी सहमति बनी कि कोई भी विद्यालय किसी भी प्रकार का फर्जी स्थानांतरण प्रमाणपत्र टी सी ना जारी करे। बाद में किसी प्रकार की जांच होने पर उसकी जिम्मेदारी उस विद्यालय की होगी और ना ही किसी भी विद्यालय छुप कर भी किसी बच्चे का नामांकन बिना टीसी का नहीं करेंगे
सर्वसम्मति से यह भी निर्णय लिया गया कि कतरास प्राइवेट स्कूल ग्रुप एक
सामूहिक हस्ताक्षर युक्त पत्र मान्यता प्राप्त निजी विद्यलयों को देकर बिना टी सी के किसी बच्चे का नामांकन नही लेने का अनुरोध करेंगे।
अंत में सभी विद्यालय संचालक, शिक्षकगण एक साथ होली खेलने के बाद एक दूसरे को बधाई दिए।इस अवसर पर एमके झा, कंपटीशन पब्लिक स्कूल, शिवेश विश्वकर्मा, शिशु मंदिर टीलाटाँड़, अहमद अंसारी नेहरू पब्लिक स्कूल
शयामडीह, कुमार प्रवीण, स्कूल ऑफ डैफोडिल, सुजीत राजक, आदर्श शिशु मंदिर फुलवार, जितेंद्र सिंह चिल्ड्रंस अकैडमी गोपालपुर ,मो खालिद अशरफ , ग्रीन गार्डन स्कूल छाताबाद, नीरज गुप्ता झारखंड स्कूल ऑफ लर्निंग राहुल चौक, कतरास, गणेश कुमार महतो मदर टैरेसा अकैडमी, झींझीपहाडी, कतरास, शहीद भगत श्रमिक स्कूल छाताबाद, दुर्गा चौधरी एसडीएम, अलगडीहा कतरास, अजय कुमार दाँ मदर पब्लिक स्कूल… उपरोक्त विद्यालय के संचालक आज की बैठक में उपस्थित थे।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *