द्वारिका मेमोरियल में तुलसी जयंती का भव्य आयोजन

 धनबाद|  द्वारिका मेमोरियल फाउंडेशन एकेडमी ,बिशुनपुर  में तुलसी जयंती का भव्य आयोजन हुआ इसमें भगवान राम एवं  तुलसीदास की कृति रामचरितमानस पर प्रस्तुतियां दी गई।  कार्यक्रम का शुभारंभ शिव स्तुति से हुआ जिस में शिव की भूमिका में राहुल एवं शिव स्तुति पर नृत्य आदित्य, हर्ष, विवेक एवं आयुष ने प्रस्तुत किया। स्वागत नृत्य आस्था, शगुन गीतांजलि, रूपा, श्रेया एवं साक्षी ने प्रस्तुत किया।

‘हरि सुंदर नंद मुकुंद’ पर परी, साक्षी, शोभा ,नीतू, अदिति आस्था एवं पंखुड़ी ने सुंदर प्रस्तुति दी । ‘आत्मा रामा’ नामक भजन पर दशम वर्ग की छात्रा पियूषी ,दीपिका, पूजा, सांची एवं आराध्या ने मनमोहक प्रस्तुति दी। “पायोजी मैंने राम रतन धन पायो ‘ पर सप्तम वर्ग की छात्राएं निधि ,हर्षिता, श्रेया, सलोनी ,पुष्पा, मौली ,मुस्कान एवं दीक्षा ने आकर्षक नृत्य प्रस्तुत किया ।।     रामचरितमानस का चौपाई पाठ अदिति झा एवं रोहिनी के द्वारा प्रस्तुत किया गया जिसे अभिभावकों ने अत्यधिक सराहा । ‘श्री रामचंद्र कृपालु भजमन’ भजन पुष्पा, कुमकुम  एवं कृति ने प्रस्तुत कर दर्शकों की तालियां बटोरी। ‘ लागी लगन शंकरा’ गाने पर नृत्य अष्ठम वर्ग की छात्राओं आकृति, खुशी अंतरा, दीपिका, अंशु, श्रेया एवं शालू ने प्रस्तुत किया।    कार्यक्रम का सबसे आकर्षक पक्ष    ‘ठुमक चलत रामचंद्र’  नृत्य था जिस पर छोटे बच्चे अनिकेत, राहुल, अनुराग ,गणेश, निखिल, आयुष एवं अंशु ने कमाल का नृत्य प्रस्तुत किया। 

 मौके पर मुख्य अतिथि डॉ प्रसून कुमार सिंह प्रोफ़ेसर आई.आई. टी ( आई. एस. एम ) ने संत तुलसीदास की प्रासंगिकता के आलोक में विद्यालय को ज्ञान एवं चरित्र निर्माण का उत्तम स्थान बताया । विशिष्ट अतिथि श्री विनोद कुमार ने कार्यक्रम को अति विशिष्ट एवं प्रशंसनीय बताया।  विद्यालय के निदेशक एवं नेतरहाट विद्यालय के भूतपूर्व अध्यक्ष हिंदी विभाग ने तुलसी को संकट मोचन की संज्ञा दी क्योंकि तुलसीदास ने अपने युग में धर्म आस्था सामाजिक मर्यादा आदि सभी संकटों का निवारण महाकाव्य के चरित्र के माध्यम से किया अंत में प्राचार्य श्री मदन कुमार सिंह ने धन्यवाद ज्ञापन करते हुए राम के मर्यादा पुरुषोत्तम बनने के कारण एवं विद्यालय में संस्कार के महत्व को सुंदर ढंग से समझाया । कार्यक्रम के सफल संचालन में उप प्राचार्य वंदना विहार शिक्षिका  संध्या ,श्रावणी शिक्षक  अमित कुमार, वैद्यनाथ ,विकास एवं  प्रकाश का योगदान सराहनीय रहा।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *