संवाददाता।असलमअंसारी।
धनबाद| झरिया कोलफील्ड बचाओ समिति के नेता साथी शिव बालक पासवान ने प्रेश के माध्यम से जानकारी की,झरिया कोलफील्ड की भूमिगत आग बुझाने को आईआईटी ,आइएसएम तैयार कर रहा है मॉडल, निर्देशक प्रोफेसर राजीव शेखर ने प्रेस वार्ता कर संस्थान के भविष्य की योजनाओं को किया साझा, जहां तक जेआरडीए सवाल है वह पूरी तरह से असफल साबित हुआ है विस्थापन और पुनर्वास की जो नई योजना , यह प्लान तैयार किया जा रहा है उसमें रोजगार या जीव का प्रबंध महत्वपूर्ण होना चाहिए। झरिया इंदिरा चौक की आग में पिता और पुत्र दोनों जविदोज हो गया था क्या आज तक प्रबंधन ने बुझाई बल्कि झरिया शहर बचाने का सवाल, करकेन्द, केंदुआ अन्य शहरों को बचाने का सवाल प्रमुख है अग्नि भू-धासन प्रभावित क्षेत्र के लिए पुनर्वास की जा रही है। रैयत लोगों के सवाल पर बीसीसीएल या सरकार अन्याय संगत काम नहीं कर रहे हैं यह अनुचित है।
विगत वर्षों में सीपीआईएम के पोलित ब्यूरो सदस्य एवं पूर्व सांसद कामरेड बृंदा करात ने डीजीएमएस के डायरेक्टर से मिलकर जानकारी हासिल की थी।क्या आग बुझाने के आपके पास कोई विज्ञानिक पद्धति है उस समय डीजीएमएस के डायरेक्टर ने कहा की बीसीसीएल ने अभी तक मुझे कोई ऑफर आग बुझाने के लिए नहीं दिया, अगर दिया होता तो हमारे पास आग बुझाने के कई ऐसे तरीके हैं जिससे आग पर काबू पाया जा सकता है।
असल में पीएमओ हाउस और कोल इंडिया या बीसीसीएल आग बुझाने के विज्ञानिक तौर तरीके से वांछित हैं और उत्पादन अविज्ञानिक तौर तरीके से कर रही है ।
बीसीसीएल उत्पादन के आड़ में तमाम खनन की कानूनी पहलू को नजरअंदाज करना, जिसमें डीजीएमएस भी शामिल है, जो आज झरिया कोलफील्ड आर्टिफिशियल पहाड़, बड़ा बड़ा गड्ढा नोवा तैयार किया है। किस कानून के तहत यह सारे काम किए जा रहे हैं।
और झरिया कोलफील्ड के पर्यावरण को पूरा नष्ट कर यहां के जनमानस को कई बीमारियों से ग्रसित हो रहे हैं और उत्पादन के लिए गैर कानूनी रास्ता अपना रहे हैं और पूरा झरिया कोलफील्ड की आवाम मुख दर्शक बने हुए हैं।
एरिया 9 बास्तकोल दोबारी के रजवार बस्ती के परिवार आग के चपेट में आ चुका है। घरों में दरारें और आग अपना चेहरा निखार रहे हैं किसी समय भी अप्रिय घटना वहां हो सकती है इस सवाल पर जिला उपायुक्त या बीसीसीएल गंभीर नहीं है हो सकता है आने वाले दिनों में उपायुक्त महोदय , सीएमडी और एरिया महाप्रबंधक पर व्यक्तिगत झरिया थाना में शान व आई एफ आर दर्ज किया जा सकता है।