धनबाद| महंगाई-भ्रष्टाचार व सरकार के वादाखिलाफी के विरोध में जनता सरकार के द्वार,लड़के लगें अपना अधिकार।जबाव दो हिसाब दो के तहत 26 अगस्त को एग्यारकुण्ड प्रखंड-अंचल कार्यालय पर धरना प्रदर्शन कार्यक्रम को सफल बनाने के सवाल पर 6 अगस्त को माले कार्यालय मैथन रोड में बैठक हुई।मौके पर उपस्थित माले नेता नागेन्द्र कुमार ने कहा कि केंद्र सरकार के जन विरोधी नीतिओं व खाने पीने के वस्तुओ पर जीएसटी लगाने के कारण महंगाई से आमजन परेशान है।झारखंड सरकार करीब आठ माह पहले आपकी सरकार,आपके द्वार कार्यक्रम चलाई थी।जिसके तहत एग्यारकुण्ड प्रखंड-अंचल अंतर्गत पंचायतों में मेला लगाई गई थी।जिसमें हर पंचायत में हजारों की संख्या में ग्रामीण भाग लिए थे और झारखण्ड सरकार से उमीद बनी थी, की सरकार ग्रामीणों को कुछ अधिकार व सुविधाए देना चाह रही है।लेकिन कार्यक्रम के आठ माह गुजर जाने के बावजूद भी ग्रामीणों को कुछ हासिल नही हुई।दूसरे तरफ झारखंड में बारीश नही होने के कारण धान की खेती नही होने से किसान परेशान हैं।भविष्य में क्या होगा इसके लिए चिंतित हैं।झारखंड को सुखाड क्षेत्र घोषित करने की मांग पर सरकार कुछ जिलों को सुखाड क्षेत्र चिन्हित करने की योजना बना रही है।लेकिन किसानों को मुआवजे के सवाल पर तय राशि व मुआवजे की शर्त से लगता नही है की सरकार कुछ करना चाहती है।इन्ही सारे सवालो पर 26 अगस्त को जनता सरकार के द्वार।हिसाब दो,जवाब दो। कार्यक्रम होगी।इस अवसर पर माले नेता नागेन्द्र कुमार,कालीमांटी पंचायत के उप मुखिया प्रदीप माजी,पंचानंद माजी,जितेंद्र शर्मा,ताराकनाथ माजी,अरूप माजी,उदय माजी,मृत्युंजय माजी,आशीष माजी,वाजा बाउरी,आशनी बाउरी आदि लोग शामिल थे।