संवाददाता। मधुकांत सहाय|
धनबाद| महंगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार, जी. एस. टी. एवं केन्द्र सरकार के तानाशाही नीतियों के खिलाफ अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर झारखण्ड प्रदेश कांग्रेस कमिटी के निर्देशानुसार धनबाद जिला कांग्रेस कमिटी ने एक दिवसीय धरना – प्रदर्शन कुया एवं धरना के उपरांत थाना में कांग्रेसजनों ने गिरफ्तारी दिया. कार्यक्रम उपस्थित हुए प्रदेश स्तरीय नेताओं ने कहा कि वर्तमान समय में जिस तरह केन्द्र की सरकार राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी,हम सबके नेता राहुल गांधी सहित विपक्ष के तमाम नेताओं को सी. बी. आई, ई. डी. सहित अन्य केंद्रीय एजेंसीयों का दुरुपयोग कर के डराना और हमारे नेता के आवाज को दबाना चाहती है ऐसा हम कभी होने नही देंगे। हम कांग्रेसी न डरने वाले है और ना झुकेंगे.. अन्याय के खिलाफ हम लड़ते रहेंगें।