मंझवे और छठु धनामा में भारी मात्रा में अवैध रेत को किया जब्त
गरजे : अवैध उत्खनन को रोककर ही दम लेंगे
जिला प्रशासन के तल्ख तेवर से रेत माफिया हलकान
संवाददाता| चुन्ना कुमार दुबे|
जमुई| बिहार| समाहर्त्ता अवनीश कुमार सिंह के कुशल नेतृत्व में रेत के अवैध कारोबार को रोकने के लिए जिला प्रशासन सड़क पर उतर कर अबतक की सबसे बड़ी कार्रवाई की है पदाधिकारियों की टीम ने मंझवे और छठु धनामा में भारी मात्रा में काले कारनामे के अंतर्गत भंडारित बालू को जब्त किया है अवैध बालू के भंडारण को लेकर संबंधित जनों को चिंहित किया जा रहा है उनपर प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी साथ ही जमीन मालिक के विरुद्ध भी मामला दायर कर उन्हें सबक सिखाया जाएगा उधर जिला प्रशासन के तल्ख तेवर से रेत माफिया हलकान हैं वे सभी कोना खिड़की में लुकाछिपी करने लगे हैं इस संदर्भ में जिला प्रशासन का चहुंओर अदंक का डंका बजने लगा है जिला कलेक्टर श्री सिंह ने बताया कि सम्बंधित गांवों में अवैध उत्खनन कर रेत के स्टॉक करने की सूचना मिली थी पुख्ता जानकारी के बाद जिला प्रशासन ने नामित गांवों में छापेमारी कर डंप रेत को कब्जे में ले लिया चिंहित स्थान से जेसीबी और डंफर के जरिए जब्त बालू को उठाकर मनियड्डा जेल और जनता उच्च विद्यालय सतायन के परिसर में पर्याप्त सुरक्षा के साथ स्टॉक किया जा रहा है उन्होंने जीरो टॉलरेंस नीति के तहत रेत के काले कारनामों पर रोक लगाने का ऐलान करते हुए कहा कि इसके लिए सघन छापेमारी जारी रहेगी साथ ही अवैध खनन में संलिप्त बालू माफियाओं को चिंहित कर उनपर भी विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी जिलाधिकारी ने जब्त रेत की मात्रा को स्पष्ट नहीं किया लेकिन अनुमान के आधार पर कहा कि 50 हाइवा से अधिक बालू को कब्जे में लिया गया है उन्होंने आगे कहा कि अब तक कोई भी व्यक्ति बालू पर अपना हक जताने के लिए सामने नहीं आया है लेकिन इससे सम्बंधित तस्करों तहकीकात की जा रही है श्री सिंह ने तल्ख तेवर अपनाते हुए कहा कि अवैध खनन भंडारण एवं परिवहन के खिलाफ आगे भी कार्रवाई जारी रहेगी जिलाधिकारी ने कहा कि रेत को लेकर काले कारनामों को जिला प्रशासन किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं करेगा और न ही इस धंधे में संलिप्त कोई भी व्यक्ति या वाहन बख्शे जाएंगे मंझवे और छठु धनामा में अवैध रेत के डंप को कब्जे में लेने में जिला परिवहन पदाधिकारी कुमार अनुज एसडीएम अभय कुमार तिवारी एएसडीएम प्रकाश रजक एसडीपीओ डॉ. राकेश कुमार समेत कई प्रशासनिक एवं पुलिस पदाधिकारियों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और प्रशंसा के पात्र बने