संवाददाता।जी ,कुमार|
कांड्रा| गुरुकुल वर्ल्ड पब्लिक स्कूल कांड्रा के शिक्षक दिवाकर मिश्रा ने अपने जन्मदिन पर एक अनोखी पहल करते हुए जन्मदिन मनाया. दिवाकर मिश्रा ने विधालय के बच्चों को स्टेशनरी (कॉपी, पेन, कटर, पेन्सिल वितरण किया.
इस अवसर पर शिक्षक दिवाकर मिश्रा ने कहा की एक अध्यापक को संवेदनशील होना चाहिए.समय-समय पर उन्हें उनकी सहायता करते रहना चहिए.नर सेवा हि नारायण सेवा है. उन्होंने कहा कि शिक्षा ही एक ऐसा माध्यम है ,जिसके जरिए हम अपने जीवन में प्रकाश फैला सकते हैं और अपने लक्ष्य को पा सकते हैं. उन्होंने कहा कि गुरु का यह कर्तव्य होता है कि वह अपने विद्यार्थियों का शिक्षा के द्वारा सही मार्गदर्शन कर सके |
इस कार्यक्रम में सभी बच्चों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया .
कार्यक्रम में सभी बच्चों के साथ साथ नमीता मिश्रा ,विदिशा मिश्रा, प्रदीप कुमार ,केशव मिश्रा, ललिता देवी उपस्थित थी.
मौके पर मुख्य रुप से विद्यार्थियों में अर्चिता दे , विजय मंडल, कनिष्का कुमारी मिश्रा ,राजीव पात्रो,प्रिया कुमारी, रानी कुमारी, अंजली,कुमारी, आदित्य कुमार ,दीपा मंडल , रानी , रितु कुमारी, पूनम महतो, हितेश कुमार महतो, भूमि कुमारी महतो, रक्षा , आस्था , वर्षा ,समीर ,मणिकांत , अंजली अनीश, मनीष, प्रिया, राजू उपस्थित रहे.