गिरिडीह।ब्यूरो।रिंकू कुमार।
गिरिडीह| मुफस्सिल थाना क्षेत्र के छाताटांड़ निवासी बालेश्वर दास और उसकी पत्नी ललिता देवी को मारपीट के कर दिया गया।घायल का इलाज रविवार को सदर अस्पताल में चल रहा था।बताया गया कि ललिता देवी अपने घर का काम कर रही थी।उसी दौरान कुछ लोग आए और इसे बिना कुछ कहे सुने इसके साथ मारपीट करने लगे।इस क्रम में इनका पती इसे बचाने के लिए आया तो उसके साथ भी मारपीट की गई। बताया गया कि पुरानी रंजिश को लेकर मारपीट की गई। घटना को लेकर थाने में आवेदन दिया गया है।फिलहाल दोनों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है।
Categories: