गिरिडीह।ब्यूरो।रिंकू कुमार।
जमुआ| गिरिडीह जमुआ प्रंखड़ के सभागार में पंचायत समिति सदस्यो का पहला सामान्य बोर्ड की बैठक जमुआ प्रमुख मिष्टु देवी की अध्यक्षता में संपन्न हुआ बैठक में उपप्रमुख रब्बुल हसन रब्बानी जमुआ जमुआ विधायक केदार हाजरा जमुआ वीडियो अशोक कुमार अंचलाधिकारी की द्वारिका बैठा जमुआ थाना प्रभारी प्रदीप कुमार दास, प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी डॉ राजेश दुबे, हीरोडीह थाना प्रभारी राधेश्याम पांडे ,नवडीहा थाना प्रभारी चंदन कुमार सिंह , मौजूद थे इस पहली बोर्ड बैठक में सबसे पहले परिचय सत्र चलाया गया उसके बाद क्षेत्र के विभिन्न मुद्दों पर गहन चर्चा किया गया इस बैठक में मुख्य रूप से बारिश नहीं होने की वजह से जो स्थिति उत्पन्न हुई है उसको लेकर सभी सदस्यों के सहमति से प्रखंड को सुखाड़ क्षेत्र घोषित करने की बात को पारित किया गया|