गिरिडीह।ब्यूरो।रिंकू कुमार।
गिरिडीह | कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय गिरिडीह में कैरियर काउंसलिंग का सत्र रखा गया था। गिरिडीह उपायुक्त के निर्देशानुसार सभी कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में कैरियर गाइडेंस एवं काउंसलिंग आयोजित किया गया। आज के कैरियर काउंसलिंग के सत्र में जिला नियोजन पदाधिकारी श्री प्रत्यूष शेखर जिला कौशल विकास पदाधिकारी श्री रवि शंकर गिरिडीह नर्सिंग कॉलेज की प्राचार्या बैंक ऑफ इंडिया आईसिटी सेंटर के अधिकारी महात्मा गांधी नेशनल फैल नितेश केरकेट्टा एवं सहायक कार्यक्रम पदाधिकारी समग्र शिक्षा अभियान श्री अभिनव कुमार सिन्हा अध्ययनरत बच्चियों को कैरियर विकल्प के बारे में जानकारी दी। मैट्रिक या इंटरमीडिएट के बाद कितने प्रकार के कोर्स के विकल्प उपलब्ध हैं। रोजगार उन्मुख पाठ्यक्रमों की ओर रुझान हो तो किस प्रकार तैयारी करनी चाहिए उसके लिए क्या अहर्ता एवं योग्यता और कैसे उसमें आवेदन किया जाए इसके बारे में बताया गया। बच्चियों को विभिन्न प्रकार के प्रतियोगी परीक्षाओं के बारे में बताया गया। पाठ्यक्रमों में नर्सिंग, आई टी आई,प्राथमिक शिक्षा में डिप्लोमा, बैंकिंग सेवाएं, कर्मचारी चयन आयोग,Clat ,JEE एवं नीट के बारे में बताया गया।