संवाददाता।असलमअंसारी।
पश्चिम बंगाल में कूचबिहार ज़िले से पिकअप वैन के ज़रिए जल चढ़ाने के लिए जलपाईगुड़ी जिले के जल्पेश मंदिर जा रहे कम से कम 10 कांवड़ियों की बिजली का झटका लगने से मौत हो गई है।
इस हादसे में 16 अन्य घायल हो गए हैं। घायलों को जलपाईगुड़ी के सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में दाख़िल कराया गया है।
पुलिस का अनुमान है कि पिकअप वैन में डीजे बजाने के लिए जो जनरेटर लगाया था, उसमें शार्ट सर्किट के चलते ही यह हादसा हुआ। पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है।
कूचबिहार ज़िले में माथाभांगा के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमित वर्मा ने बताया, ”गाड़ी में जनरेटर के जरिए डीजी बजाया जा रहा था। प्राथमिक अनुमान है कि उसमें शॉर्ट सर्किट के कारण ही यह हादसा हुआ।”
उन्होंने बताया कि 16 घायलों को जलपाईगुड़ी के अस्पताल में दाख़िल कराया गया है. पुलिस ने गाड़ी ज़ब्त कर ली है, लेकिन उसका ड्राइवर फरार है।