गिरफ्तारी के विरोध में प्रदर्शन कर पीबी एरिया बीसीकेयू ने जताया विरोध

संवाददाता। असलम अंसारी।

धनबाद|पुटकी। मासस् जिलाध्यक्ष एवं बीसीकेयू के केंद्रीय सचिव की गिरफ्तारी के विरोध में पुटकी बलिहारी क्षेत्रीय बिहार कोलियरी कामगार यूनियन द्वारा भागाबान्ध कोलियरी 3 नंबर पिट पर प्रदर्शन कर कड़ा विरोध जताया गया । प्रदर्शन को संबोधित करते हुए क्षेत्रीय अध्यक्ष निरंजन महतो ने कहा कि कार्य से वंचित किए गए गोलकडीह के 246 मजदूरों  के कार्य के लिए  मासस जिलाध्यक्ष बिंदा पासवान, बीसीकेयू के केंद्रीय सचिव सुरेश प्रसाद गुप्ता द्वारा आवाज उठाने के कारण हुई गिरफ्तारी सीधे सीधे मौलिक अधिकारों का हनन है जिसे बीसीकेयू किसी भी कीमत पर सहन नहीं करेगी और इसका पुरजोर विरोध होगा ।

  क्षेत्रीय सचिव देवीलाल महतो ने कहा कि प्रबंधन द्वारा हक के विरोध को अगर कार्य में बाधा मानती है और इसी आधार पर नेताओं की गिरफ्तारी करवाती है तो हम ऐसे विरोध के लिए आगे भी तैयार हैं ।

नेताओं ने कहा कि बीसीकेयू इसके विरुद्ध चरणबद्ध आंदोलन के माध्यम से प्रबंधन को घुटने टेकने को विवश कर देंगे ।इस दौरान मजदूरों ने गिरफ्तारी के विरोध में जमकर प्रबंधन विरोधी नारेबाजी की ।मौके पर निरंजन महतो, देवीलाल महतो, निर्मल महतो, कालीचरण महतो, सोमनाथ भर, दिलीप कुमार महतो, सुधीर कुमार पांडेय, जगदीश महतो, गुठु महतो, नूनीबाला देवी आदि दर्जनों मजदूर उपस्थित थेँ ।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *