कालीमांटी पंचायत के केशरकुलर गांव में भाकपा माले के 11 वां महाधिवेशन की तैयारी को लेकर हुई बैठक

धनबाद| भाकपा माले के 11 वां महाधिवेशन की तैयारी को लेकर एग्यारकुण्ड लोकल कमिटि की ओर से 31 जुलाई को देर शाम कालीमांटी पंचायत के केशरकुलर गांव में बैठक हुई।मौके पर नेताओ ने कहा की भाकपा माले से ग्रामीणों को लम्बे समय का रिश्ता है और पार्टी के 11 महाधिवेशन फरवरी 2023 में होने जा रही है।इसकी तैयारी में पार्टी के सारे साथियों को लग जाना है।ग्रामीणो ने कहा की झारखंड सरकार के द्वारा चलाई गई,सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत गांव के सैंकड़ो लोग राशन कार्ड,पेंशन,अधार कार्ड,वोटर कार्ड,आवास,जमीन से संबंधित दाखिल खारिज,रसीद आदि के फॉर्म भरने के बावजूद आज तक कोई संज्ञान नही लिया गया और न ही कोई कार्य हुए।बरसात में वर्षा नही होने के कारण धान की खेती नही होने से किसान बहुत परेशान हैं।भूखो मरने की नौबत आ गई है।ऐसे में झारखंड सरकार घोषणा की है कि किसानो को मुआवजा मिलेगा।लेकिन सरकार जो मुआवजे की शर्त रखी है,उससे नही लगता की किसानो को मुआवजा मिल पायेगा।उपस्थित नेताओ से अपील किया कि प्रखंड व अंचल से संबंधित कार्यों को संपन्न कराने में सहयोग करें। ग्रामीणों के अपील पर नेताओ ने कहा कि देश आजादी के 75 वां स्वतंत्रता दिवस मनाने की तैयारी कर रही हैं।लेकिन ग्रामीणों के मुल्य भूत समस्याएँ आज भी यथास्थित में है।इसलिए आपको संगठित होना होगा और संगठन के बल पर सारे काम करने होगें।भाकपा माले आपके हर लडाई के साथ रहेगी और दगा देने का काम नही करेंगी।बैठक के माध्यम से धनबाद जिला समेत पूरे झारखंड को सूखा क्षेत्र घोषित करने की मांग की गई।                                                                      इस अवसर पर माले नेता नागेन्द्र कुमार,हरेन्द्र सिंह,रविन्द्र वर्णवाल, जितेंद्र शर्मा,मोहन भगत,पंचानंद माजी व कालीमांटी के उप मुखिया प्रदीप माजी एवं दर्शनों ग्रामीण उपस्थित थे।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *