धनबाद|लोयाबाद| बॉसदेवपुर कोलियरी मे टाईगर फोर्स एवं असंगठित मजदूर संघ के द्वारा अनिशिचत कालीन धरना चक्का जाम किया गया और वी०सी०सी० ल० प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेवाजी की गई आज सुवह से ही सैकडो की संख्या मे क्षेत्र के विभिन्न क्षेत्रो जैसे एकडा बॉसदेवपुर 14 नम्वर एकडा पुल गोपालीचक पासी धौडा एकडा हरिजन बस्ती चालीस धौडा के स्थानीय बेरोजगारो के द्वारा टाईगर फोर्स के जिला उपाध्यक्ष सह लोयाबाद भाजपा मंडल के महामंत्री दिनेश रबानी के नेतृत्व मे सैकडो लोग जमा होकर जुलुस निकाल कर प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए वी०सी० सी० ल० के प्राइवेट ट्रान्सपोटींग के कार्य को अनिशिचत कालीन ठप किया आन्दोलन कारियो की बस एक ही मांग थी कि बॉसदेवपुर मे लोकलसेल को चालू किया जाय दिनेश रबानी ने कहॉ कि करीब आठ महीने पहले भी हमलोग ने यहाँ रोजगार की मांग को लेकर धरना प्रर्दशन किया तव प्रबंधन ने कहॉ कि बॉसदेवपुर मे आउटसोसिंग काम के वन्द होने से कोयला का स्टॉक नही है स्टॉक होने पे लोकलसेल की मांग को लेकर उपरी अधिकारी से बात करेगें लेकिन वर्तमान मे स्टॉक होने के बावजूद भी ऑफर नही निकाला जा रहा है इसिलिए वाध्य होकर हमलोग आज अनिशचित कालीन धरना पे वैठे हैं आन्दोलनकारी और प्रबंधन के बीच एक दौर की बात भी हुई लेकिन बार्ता असफल हो गई इस मौके पर धरना मे सुनिल राय, वजरंग दास ,जमीर मियॉ मोनू अंसारी, राजेश रवानी दिनेश वाउरी जुबैदा खातुन ,मरियम खातून, किरण देवी, गणेश भारती, मोहम्मद जमीर, मून देवी, इंदु देवी, माया देवी, आरती देवी, विशाल पासवान, राहुल गुप्ता अनिल कुमार, केदार पासवान विक्रम भैया मोहित सिंह रामसेवक केवट धनंजय हार्ड़ी एवं सैकडो कार्यकर्ता के साथ ग्रामीण भी मौजूद थे