सरायकेला| स्वास्थ्य ही मानव जीवन की सबसे बड़ी संपत्ति है । मानव जीवन का स्वास्थ्य शरीर की विभिन्न अंगों के स्वस्थता पर निर्भर करता है। मानव शरीर मे मौजूद विभिन्न अंगों की तरह दांतों की स्वस्थता भी अत्यंत महत्वपूर्ण है । इसी कड़ी के तहत सोमबार को स्थानीय समाजसेवी गुलजार अंसारी एवं अन्य गणमान्यों के सहयोग से खरसवां प्रखण्ड अंतर्गत कदमडीहा गाँव स्थित जामा मस्जिद प्रांगण मे लाइफ डेंटल केयर ,चायबासा के सौजन्य से निशुल्क दंत जांच शिविर का आयोजन किया गया। जिसमे लगभग ७० से ज्यादा मरीजों ने अपना दांत से संबंधित समस्याओं का जांच कराकर उचित परामर्श एवं निशुल्क दवा प्राप्त किया। जानकारी देते हुए गुलजार अंसारी ने बताया की लाइफ डेंटल केयर ,चायबासा की प्रख्यात ओरल सह डेंटल सर्जन डॉ फलक परवीन एवं उनकी टीम के द्वारा ७० से अधिक मरीजों का
दांत की विभिन्न समस्याओं का निशुल्क जांच कर उचित परामर्श एवं दवा दी गई। उक्त कार्यक्रम का उद्घाटन मुखिया सुश्री सुनीता तापे,पंचायत समिति सदस्य मो अबिद खान ,ग्राम प्रधान खालिद खान, डॉ फलक परवीन के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। मुखिया सुनीता तापे ने कहा की हमे अपने दैनिक जीवन मे साफ सफाई का बहुत ही ध्यान रखना आवश्यक है, खासकर बरसाती मौसम मे स्वास्थ्य को लेकर हमे काफी सजग रहने की जरूरत है साथ ही उक्त आयोजन के लिए लाइफ डेंटल केयर एवं समाजसेवी गुलजार अंसारी को धन्यवाद दिया । प०स०स० मो अबिद खान ने इस नेक कार्य के लिए आयोजन कर्ता एवं मेडिकल टीम को साधुवाद देते हुए कहा की समय समय पर इस तरह का जांच शिविर का आयोजन किया जाना चाहिए जिससे आमजनों मे स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ती है लोग अपने स्वस्थता के प्रति सजग होते हैं उन्होंने सभी ग्राम वासियों से अपील करते हुए कहा की उक्त जांच शिविर मे भाग लेकर दांत से संबंधित समस्याओं की जांच कराएं एवं उचित परामर्श लें एवं दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करें । मौके पर उपरोक्त के अलावा सदर मो खालिद साहब,नाईक सदर मो सबीर खान ,मो मुश्ताक,राजू,मो गुलजार,मो सोहेल,हिदायत खान,मो फिरोज,मो कयुम,मो इरफाम,मो एहसान साहब,सकिल खान एवं अन्य उपस्थित रहे।