कतरास। झा,मु,मो के टुंडी विधायक मथुरा प्रसाद महतो शनिवार को दोपहर समय पूर्वी टुंडी के रघुनाथपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भारत के कोरोना वैक्सीन का पहला डोज लिए। डोज़ लेने के बाद अच्छा महसूस कर रहे थे। मौके पर श्री महतो ने कहा कि सरकार की इस अभियान में सभी को शामिल होना चाहिए तभी हम कोराना को पूर्ण रूप से भगा सकते हैं खत्म कर सकते है।अफवाओं पर बिस्वास न करे ।अपनी बारी आने पर कोविद वैक्सीन जरूर लगाएं। मौके पर बीडीओ स्मिता सिंह, डा. विकास राणा, अजित मिश्रा, प्रमोद मंडल, बीटीटी लुईस नाग आदि मौजूद थे।
Categories: