बाघमारा प्रखंड कार्यालय के समीप भाजयुमो ने राज्य सरकार की विफलता के विरोध में दिया धरना

0 Comments

राज्य सरकार युवाओं के साथ विश्वासघात कर रही है : टाईगर ढुल्लू महतो

सुनील बर्मन

धनबाद / कतरास।भाजयुमों के द्वारा राज्य की हेमंत सरकार द्वारा लगातार प्रदेश के युवाओं के साथ हो रहे विश्वासघात के विरोध मे बाघमारा विधानसभा के अंतर्गत बाघमारा प्रखंड कार्यालय के समीप धरना स्थल पर युवा विश्वासघात दिवस के रूप में महाधरना दिया गया। जिसकी अध्यक्षता बाघमारा भाजयुमो मंडल अध्यक्ष पप्पू चौहान ,भाजयुमो कतरास मंडल अध्यक्ष धर्मेंद्र गुप्ता , सेनीडीह मंडल अध्यक्ष बंटी बाउरी ,महुदा मंडल अध्यक्ष राजेश महतो ,लोयाबाद मंडल अध्यक्ष राम सिंह ने किया वहीं मंच संचालन भाजयुमो सेनीडीह मंडल अध्यक्ष बंटी बाउरी ने किया। मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में बाघमारा के लोकप्रिय विधायक टाईगर ढुल्लू महतो ,भाजयुमो के जिला अध्यक्ष अमलेश सिंह ,प्रदेश प्रवक्ता प्रियंका रंजन ,जिला मंत्री महेश पासवान ,जिला उपाध्यक्ष धनेश्वर महतो , महुदा मंडल अध्यक्ष शेखर सिंह मौजूद थे।
बाघमारा के विधायक ढुल्लू महतो ने कहा की हेमंत सोरेन ने चुनाव पूर्व युवाओं से कई वादे किए थे, लेकिन एक साल बीत जाने के बाद पूरा नहीं कर सके। झामुमो-कांग्रेस गठबंधन की सरकार युवाओं के साथ विश्वासघात कर रही है। अब तक न तो युवाओं को रोजगार मिला और न ही बेरोजगारी भत्ता। कुछ लाभ देने की घोषणा हुई तो उसपर भी काफी धीमी गति से काम चल राह है। इसलिए आज हम लोग विश्वासघात दिवस मनाने को मजबूर हुए हैं चुनाव के पूर्व हेमंत सोरेन ने पांच लाख युवकों को नौकरी तथा बेरोजगारों को भत्ता देने की बात कही थी लेकिन अब तक हुआ कुछ नहीं।सरकार युवाओं को झुनझुना थमा रही है रघुवर सरकार को झूठा बताकर हेमंत सरकार सत्ता में आयी अब यही हेमंत सरकार झूठ की पराकाष्ठा पर शासन कर रही है.बेरोजगारों को नौकरी देने के बजाय बेरोजगारी भत्ता दे रही है. पारा शिक्षकों के स्थायीकरण का वादा किया गया था लेकिन कुछ नहीं हुआ सरकार सिर्फ जनता को ठगने का काम कर रही है लेकिन अब ये रवैया नहीं चलेगा यहां की जनता के हर सवाल का जवाब देना होगा युवाओं को रोजगार ,शिक्षा व्यवस्था को दुरुस्त करने जैसी मूलभूत सुविधाएं देने होंगे…बेरोजगार युवाओं को महीने में पांच हजार का वादा करके युवाओं के साथ अब विश्वासघात हो रहा है। अब सरकार महीने के बजाए सालाना पांच हजार रुपये देने की घोषणा कर रही। यानी युवाओं को जीने के लिए हर महीने 416 रुपये और हर दिन लगभग 14 रुपये मिलेंगे। इस घोषणा की अवधि भी फिलहाल एक साल ही है। अगले साल यह मिलेगा या नहीं, इसका भी पता नहीं है झारखंड की जनता को सिर्फ ठगने का और धोका देने का कार्य कर रही है । ये सरकार लगातार गलत फैसलों से यहां की जनता के साथ विश्वासघात कर रही है।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *