छत्तीसगढ़ / दुर्ग /भिलाई-03। स्कूल शिक्षा विभाग एवं लोक शिक्षण संचालनालय द्वारा संपर्ण छत्तीसगढ़ में शासकीय विद्यालयों एवं अनुदान प्राप्त अशासकीय विद्यालयों में अध्ययनरत कक्षा 9 वीं की अनुसूचित जाति / जनजाति एवं गरीबी रेखा के नीचे (बी.पी.एल.) की छात्राओं को विद्यालय तक आवागमन की सुविधा प्रदान करने एवं बालिका शिक्षा को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से निःशुल्क साइकिल वितरण किया जाता है। इसी क्रम में आज नगर पालिक निगम, भिलाई-चरौदा क्षेत्रांतर्गत स्वामी आत्मानन्द शासकीय इंग्लिश मीडियम स्कूल भिलाई-3 में सरस्वती साइकिल योजना के तहत कक्षा नवमीं की 8 बालिकाओं को नि:शुल्क साइकिल का वितरण किया गया। इस अवसर पर भिलाई-चरोदा महापौर श्रीमती चन्द्रकांता मांडले जी, विजय जैन, प्राचार्य मीरा कुमार,अखिलेश सर, तुलसी मरकाम एवं छात्राओं के पालक भी उपस्थित रहे। महापौर ने कहा कि सायकिल मिलने से छात्राओ को स्कूल आने में सुविधा मिलेगी। सभापति विजय जैन ने कहा कि सरस्वती साइकिल योजना बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने वरदान साबित हो रही है। खासकर दूरस्थ क्षेत्रों की ऐसी बालिकाएं जो पढ़-लिखकर कुछ कर गुजरना तो चाहती थीं लेकिन परिवार की माली हालत और घर से विद्यालय कि अधिक दूरी उनकी राह में बाधा बनी हुई थी। उन सभी छात्राओं के सपनों को साकार करने इस योजना ने संबल प्रदान किया।