भुक्तभोगी कतरास थाना के पास देगें धरना,इंसाफ नहीं मिलने पर सपरिवार करेंगे आत्मदाह
धनबाद / कतरास / छाताबाद 2 नंबर लालधौड़ा निवासी सेवानिवृत्त 62 वर्षीय कारा भुईया व पत्नी धन्वा देवी, पुत्री रेखा व रानी तथा पुत्र धर्म दास के साथ कतरास थाना चौक में धरना देने व न्याय नहीं मिलने पर सपरिवार आत्महत्या करने की बात शुक्रवार को प्रेस वार्ता के दौरान पत्रकारों को दी।पत्नी धन्वा देवी ने कहा कि बड़ी पुत्री के शादी के लिये करीब 3 लाख कर्ज लिए थे उसी समय धनबाद के सूदखोर निरंजन साव ने उसी वक्त बैंक के सम्बंधित सभी कागजात ले लिया था। और मेरे पति कारा भुईया जब 2018 में सेवनिर्वित हुये तो बैंक में निकासी के लिये गये तो पता चला कि निरंजन साव नामक धनबाद के सूदखोर द्वारा मेरे पति के सेवनिर्वित के 22 लाख,ग्रेजुवटी के 20 लाख व पेंशन से लोन ढाई लाख रुपये कुल साढ़े 44 लाख रुपये निकाल कर हड़प लिया । जब मटकुरिया विकास नगर उसके घर पैसे मांगने व जानकारी लेने गए तो जाती सूचक गाली गलौज करते हुये बुरे परिणाम भुगतने की धमकी दी।जिसके बाद पूरे परिवार के साथ जंगल मे एक घर बनाकर अज्ञातवास की जीवन यापन कर रहे है। मेरा पुत्र धर्म दास हाजरी में ढाई सौ रुपये रोजाना कमाता है और 8 हजार रुपया पेंशन पर जिंदा है।इस संबंद में 15 मार्च को ऑन लाइन कतरास थाना में 19/2021 को दर्ज करवाया है।
जिसकी जांच पु अ नि विशेश्वर कुमार को दिया गया है।लेकिन मुझे लगता है कि जांच कर्ता एकपशिय कार्यवायी करेंगे।अगर मेरे परिवार को न्याय नही मिला तो बाध्य होकर कतरास थाना के सामने धरना व आत्मदाह करने को बाध्य हो जायेंग। पत्नी धन्वा देवी पुत्र धर्म दास ने हाजरी में काम करता है।पुत्री रेखा कुमारी व रानी कुमारी ने बताया कि पैसे के अभाव में हम दोनों बहनों की शादी भी नही हो पा रही है। लगता है कि चिंता व शोच के कारण मेरे पिता कारा भुईया का आवाज गयाब हो गया है।कुछ भी आवाज नही निकलता है। सिर्फ रोते रहते है।पता नही आगे क्या होगा। मेरे पिता की जीवन भर की कमाई को उक्त सूदखोर से दिलाया जय। हम सरकार व जिला प्रशासन से मांग करते है मेरे परिवार को न्याय दिलाया ज