पांच ओवरलोंड हाइवा को भी किया जब्त
पाकुड़ / महेशपुर : एसडीओ प्रभात कुमार, सीओ रितेश जयसवाल सहित अन्य पदाधिकारी ने मिलकर संयुक्त रूप से रद्दीपुर ओपी मांइस क्षेत्र में छापेमारी अभियान चलाया। छापेमारी के दौरान एसडीओ श्री कुमार ने सुंदरपहाड़ी में अवैध ढंग से संचालित तीन क्रसर और तीन अवैध पत्थर खदान को सील कर दिया। छापेमारी के दौरान कोई भी क्रशर व खदान मालिक सामने नही आए। छापेमारी टीम ने क्रशर सील कर संचालन पर पुरी तरह रोक लगा दिये है। उधर छापेमारी के क्रम में टीम ने चार चिप्स लदा ओवरलोंड ट्रक, एक बोल्डर लोड हाइवा, एक हूल मशीन युक्त ट्रैक्टर जब्त किया है। जब्त वाहनों को रद्दीपुर ओपी थाना प्रभारी शंभू शरण सहाय को सौप दी गई है। प्रशासन द्वारा सुंदरपहाड़ी में छापेमारी करने से पत्थर व्यवसायों के बीच हड़कंप है। छापेमारी के दौरान सीओ रितेश जयसवाल भी उपस्थित थे।