संवाददाता|गौरव तिवारी|
छत्तीसगढ़।मुंगेली| जिले में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. जहाँ स्कूल के प्रधान पाठक सतनाम दास पात्रे पर ही लोगों ने स्कूल के मध्यान्ह भोजन का चावल बेच कर शराब पीने का आरोप लगाया है. मामला मुंगेली जिला के, लोरमी तहसील के ग्राम पंचायत नाथेलापारा प्राथमिक शाला का है, जहाँ स्कूल के प्रधान पाठक सतनाम दास पात्रे पर ही विद्यालय के मध्याहन भोजन का चावल चुरा कर बेचने के आरोप है.
ग्रामीणों के द्वारा तहसीलदार से शिकायत भी किया गया, जिससे सूचना के तत्काल बाद जांच अधिकारी नायाब तहसीलदार महेश्वर सिंह वीके मामले की जांच करने प्राथमिक शाला नाथेलापारा पहुच गए ,नायब तहसीलदार माहेश्वर सिंह विके ने वहां उपस्थित लोगो और जनपद सदस्य हेमिन मंगेश्कर से पूछताछ किया गया, हेमिन मंगेश्कर के द्वारा बताया गया कि मध्यान्ह भोजन का चावल बेचकर प्रधान पाठक सतनाम दास पात्रे शराब पीता है
मौके पर प्रधान पाठक के अनुपस्थिति पर नायाब तहसीलदार महेश्वर सिंह वीके ने ग्रामीणों को आश्वासन देते हुए कहा कि, प्रधान पाठक से पूछताछ करने के बाद उचित कार्यवाही करेंगे|