धनबाद| कतरास | बाघमारा मुख्य मार्ग के मुराईडीह में सड़क लम्बी कतार बरोरा थाना अंतर्गत मुराईडीह हटिया के समीप कतरास बाघमारा मुख्य मार्ग में तेज गति से जा रही हाइवा ने एक गाय को जोरदार धक्का मारकर फरार हो गया। जिसके गाय गंभीर रूप से जख्मी होकर जमीन पर गिर गई। आक्रोशित ग्रामीणों ने दो पहीया वाहन को सड़क पर खड़ा कर सड़क जाम कर मुआवजे की मांग कर रहे हैं।
इधर सिंदवारटांड़ स्थित मुख्य सड़क पर तेज गति से ब्रेकर क्रोस करने के चक्कर में हाइवा का डाला टूट जाने के कारण कोयला सड़क के बीचों बीच गिरने से यातायात बाधित हो गया।
Categories: