दुर्ग । दुर्ग नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत वार्ड-53 के न्यू आदर्श नगर कॉलोनी में खाली जमीन पर मुरुम डंप कर आम रास्ता बंद कर दिए जाने की शिकायत पर आयुक्त प्रकाश कुमार सर्वे के निर्देश पर तत्काल निगम के अधिकारी सहायक भवन अधिकारी विनोद मांझी,अतिक्रमण अधिकारी दुर्गेश गुप्ता एवं सफाई दरोगा सुरेश भारती ने स्थल पर कार्यवाही करने पहुँचे, मुरुम डंप होने से कॉलोनी में आवाजाही का रास्ता बंद हो गया है। इससे कालोनीवासियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। शिकायत का निराकरण करते हुए ठेकेदार विजेंद्र सोनी को न्यू आदर्श नगर खाली भूमि पर मुरुम डंप करने पर 2000 रुपए का जुर्माना लगाते हुए चेतावनी हुए अधिकारियों ने कहा कि रास्ते मे रखें मुरुम को 3 दिन के भीतर हटा ले।डंप मुरुम को नही हटाये जाने पर जब्त की कार्यवाही की जाएगी। ठेकेदार द्वारा 3 दिन का समय मांगा है डंप मुरुम को स्वंय हटाने की साथ ही कदम प्लाजा पंकज कुमार को सडक पर बिल्डिंग मटेरियल रखने पर 1000 रुपये की जुर्माना की कार्यवाही की गई।