दुर्ग/ नगर निगम दुर्ग क्षेत्र में स्थित इंदिरा मार्केट का निरीक्षण राजस्व प्रभारी ऋषभ जैन ( बाबू ) के द्वारा किया गया। निरीक्षण के दौरान अग्रवाल मिष्ठान भंडार एवं आसपास की दुकानों की सीढ़ी तथा साफ-सफाई का निरीक्षण किया गया। छत के ऊपर जाने वाली सीढ़ी अत्यंत कमजोर एवं जर्जर है सफाई व्यवस्था भी नहीं है। जिसके कारण गंदगी व्याप्त है । सीढ़ी जर्जर होने के कारण कभी भी दुर्घटना घटने की संभावना बनी हुई है उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित कर व्यवस्था बनाने कहा है।
नगर निगम द्वारा अग्रवाल मिष्ठान भंडार को आवंटित किया गया है दुकान संचालक के द्वारा साफ सफाई की व्यवस्था नहीं की गई है उन्हें 11 दुकानें आवंटित की गई हैं जिनके मूल स्वरूप में भी परिवर्तन किया गया है बाजार के मध्य में स्थित होने के बाद भी बड़े-बड़े गैस चूल्हे का उपयोग उनके द्वारा किया जा रहा है जिससे कभी भी दुर्घटना घटी के संभावना बनी हुई है! प्रभारी ने उन्हें समझाइश दी गई की छत पर रखें कबाड़ को हटा लें नही तो जब्त करने की कार्यवाही की जाएगी।निरीक्षण के दौरान उपायुक्त मोहेंद्र साहू,स्वास्थ्य अधिकारी जावेद अली, बाजार अधिकारी थान सिंह यादव एवं ईश्वर वर्मा मौजूद रहे।राजू बक्शी