कांड्रा से विदिशा मिश्रा की रिपोर्ट
कांड्रा| सरायकेला विधान सभा के भाजपा नेता रमेश हांसदा ने दौरा के क्रम में कांड्रा पंचायत में गए एवं वहां के नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियो का स्वागत किया व जन समस्याओ की जानकारी ली। पंचायत प्रतिनिधि ने पानी की क्षेत्र की समस्याओ को रमेश हांसदा को जानकारी दी समिति के सभी सदस्य और नव निर्वाचित सदस्यों ने कहा कि कांड्रा- रघुनाथपुर जलापुर्ति योजना लगभग करोड़ो रुपयो से किया गया लेकिन आज भी लगभग 400 घरो मे पानी की आपूर्ति नही की गई है।
बहुत सारे वार्ड मे जलापुर्ति नही की गई है बहुत सरे वार्डॉ मे अभी भी योजना कार्यान्वित नहीं हुआ है रमेश हांसदा ने कहा की जल्दी ही उच्च अधिकारियो से मिल कर इन सभी समस्याओ पर विचार करके इसके निदान के लिए आग्रह किया जायेगा । इस मौके पर मुख्यरूप से कांड्रा पंचायत मुखिया शंकरी सिंह,उपमुखिया रीना मुखर्जी,बीएन सिंह, विजय श्रीवास्तव,भाजपा नेता काम देव महतो,सपन महतो उपस्थित रहे