माता शीतला के जयकारे से गुंजायमान हुआ भूली

भूली। माता शीतला के जयकारे से गुंजायमान हुआ भूली। माता शीतला के जयघोष के साथ भूली सी ब्लॉक माँ शीतला मंदिर से तीन दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ का शुभारंभ कलश यात्रा के साथ प्रारम्भ हुआ। कुंवारी कन्याएं व् महिलाओं ने कलश यात्रा में बढ़ चढ़ कर भाग लिया।
पारंपरिक तरीके से माँ शीतला प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ के कलश यात्रा ढोल नगाड़े के धुन पर माता शीतला के जयघोष के साथ निकला।


कलश यात्रा माँ शीतला मंदिर से निकल कर सी ब्लॉक काली मंदिर होते हुए डी ब्लॉक सेक्टर ग्यारह के रास्ते विवेकानंद चौक होते हुए रंगुनी बस्ती इमली तालाब पहुंची। इस बीच माता शीतला का जयघोष व् मातारानी के जयकारे से वातावरण गुंजायमान रहा।
इमली तालाब में पंडित पूर्णानंद बाबा ने जलभरण की विधि सम्मत पूजा वैदिक मंत्रोच्चार के साथ कराया ।
जलभरण के बाद कलश लेकर कुंवारी कन्याएं व् महिलाएं नगर भ्रमण करते हुए माँ शीतला मंदिर पहुंची।
उक्त अवसर पर नारी शक्ति जन सुविधा केन्द्र की अध्यक्ष सह माँ शीतला मंदिर समिति की अध्यक्ष लक्ष्मी देवी ने कहा कि तीन दिवसीय माँ शीतला प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ का कलश यात्रा के साथ शुभारंभ किया गया। मंगलवार को अखंड कीर्तन व् बुधवार को प्राण प्रतिष्ठा के साथ पूर्णाहुति की जायेगी और महाप्रसाद का वितरण किया जायेगा। महायज्ञ में भाग लेकर पूण्य के भागी बने।
महायज्ञ की यजमान व माँ शीतला मंदिर समिति की कोषाध्यक्ष बेला देवी ने कहा कि माँ शीतला मंदिर निर्माण के बाद प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ माँ शीतला के स्थापना व् जनकल्याण के लिए यज्ञ का अनुष्ठान किया गया है।यज्ञ का आयोजन कल्याणकारी व् सुख शांति स्वास्थ्य व् समृद्धि की कामना के साथ किया जा रहा है।
माँ शीतला मंदिर से कलश यात्रा में मानस रंजन पाल, सूरज कुमार पासवान, रंजीत कुमार उर्फ बिल्लू, अशोक गुप्ता, रंजय कुमार यादव, संगीता वर्मा, वशिष्ठ प्रसाद सिन्हा आदि मौजूद थे।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *