संवाददाता|गौरव तिवारी|
छत्तीसगढ़।पंडरिया| बेजुबा सेवा समिति पंडरिया लगातार मूक पशुओं को सुरक्षा,उपचार व सरंक्षण का काम कर रही है जिले भर के आसपास हर जगह उठा संभव यह समिति अपना सेवा कार्य करती है,इसी बीच नेत्रहीन बंदर को उपचार के लिए सेवा स्थल लाने गए तो बंदर ने समिति संयोजक सुमीत तिवारी को काट लिया साथ ही समिति के एक सदस्य को भी बंदर ने अपनी जान की सुरक्षा करने के लिए हमला कर दिया बंदर का करना खतरनाक इसलिए भी हो गया की इस बंदर को कई कुत्तों ने मिलकर काटा था ,बंदर काट कर एक तालाब के दलदल में कूद गया बेजुबा सेवा समिति इंतजार कर रहे थे उसके निकलने का उतने में स्थिति गंभीर दिखा और बंदर पानी के अंदर डूबने की स्थिति में था बिना देरी किए संयोजक सुमित तिवारी ने सहयोगियों की मदद से तालाब में उतर कर बंदर को सहारा देते हुए सुरक्षित बाहर निकाला गया मोहल्लेवासी की भीड़ बंदर के सुरक्षित निकलने पर ताली बजाते हुए खुशी से झूम उठे,अब वो वानर बेजुबा सेवा स्थल में सुरक्षित है इस मौके पर समिति जिम्मेदार सदस्य मृगेंद्र राजपूत, किशन पाठक,प्रभात तिवारी,अग्रज पाठक,तेज प्रकाश तिवारी, अपेंद्र चौबे,अजय,राज, आनंद सेन,प्रियेश शुक्ला के साथ मोहल्लेवासियों ने मदद किया|