धनबाद|लोयाबाद| गोधर में अवस्थित प्रसिद्ध माता लहरा देवी की मंदिर में सोमवार को वार्षिक सह अषाढ़ी पूजन पुरी श्रद्धा व भक्ति के साथ मनाया.इसमें सैकड़ों भक्तों ने माता लहरा के प्रति असीम आस्था रखते हुए.अपनी मन्नत के अनुसार पाठ -पाठी एवं मुर्गे की बलि दी.माता के मंदिर में तड़के सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ उमड़ पड़ी. मंदिर में दूर-दराज से आये श्रद्धालुगण पहुंचकर माता के दरबार में अपनी श्रद्धा व भक्ति के साथ पूजा अर्चना कर अपनी मन्नते मांगी।
इस वर्ष श्रद्धालुओं ने सर्वाधिक 180 पाठों की बलि दी.तथा सैकड़ों की संख्या में मुर्गे की भी बलि दी गयी।मान्यता अनुसार प्रतिवर्ष रथयात्रा के के बाद आने वाली प्रथम सोमवार को यह पूजा मंदिर में मनाई जाती है। इसमें माता लहरा देवी, शीतला देवी, भैरव बाबा, कुटुम बाबा, नट बाबा समेत अन्य देवी देवताओं की पिंडी स्वरूप में पूजा की जाती है.बताया जाता है.कि लगभग एक सौ वर्ष पहले इस क्षेत्र में व्यापक पैमाने पर महामारी का प्रकोप हो गया था.हुआ था।तब एक सिद्ध महात्मा इस स्थल पर माता की पिंडी स्वरुप की स्थापना कर पुजा करने की सलाह दी।तभी से इस पूजा का आयोजन प्रतिवर्ष संपन्न होते आ रही है।यहा तक कोरोना के कारण लोकडाउन मे भी यह पुजा स्थगित नही हुई. ज्ञात हो कि हर वर्ष भांति इस वर्ष कनकनी नं० 4 पासी पर्टी निचला धौड़ा मे प्रसिद्ध माता महारानी एवं मां काली का
गांव के लोग अषाढ़ी पूजा मंगलवार को किया जायेगा।जो इस पूजा पूरे धूम-धाम से मनाया जायेगा। वही इस आयोजन मे हरिनारायण चौहान,रामचंन्द्र चौहान,त्रिलोचन चौहान,प्रकाश चोहान, मुन्ना चौहान ,ढा़लू चौहान,रामू चौहान,नेपाल चौहान,राम प्रसाद चौहान,योगेश चौहान,विनोद चौहान,संतोष चौहान, सनी कुमार,बगलू कुमार,चंद्रिका चौहान,मिथुन चौहान, बाल गोविंद चौहान,संजय चौहान,तथा पुजारी उमाकांत पांडे, सदानंद पांडे, विनोद पांडे, की अहम भुमिका रही|