गम्हरिया| कांड्रा मोड़ के बालीडीह मैदान में दिवा किशून मेमोरियल क्लब की ओर से एक दिवसीय फुटबाल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का उदघाटन झामुमो के केंद्रीय सदस्य राम दास टुडू, कृष्णा बास्के एवं 20 सूत्री उपाध्यक्ष राम हांसदा ने वीर शहीद सिद्धो कान्हू के चित्र पर माल्यार्पण कर किया। फुटबॉल टूर्नामेंट में कुल 24 टीमों ने हिस्सा लिया। जिसमे रेहान स्पोटिंग सालडीह विजेता टीम तथा हरिहरपुर एफसी उप विजेता टीम रही। वहीं, यूजीएफसी मातकमडीह को तृतीय तथा डीकेएमसी बालीडीह चौथे स्थान पर रहे। विजेता टीम को आरकेएफएल के सीपीओ एसपी सेनापति ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि फुटबाल खेल झारखंड की संस्कृति से जुड़ा है।
खेल के विकास में सरकार के साथ सामाजिक एवं औद्योगिक संगठनों को भी आगे आना होगा। इस अवसर पर उपविजेता टीमों को रामदास टुडू तथा क्लब के अध्यक्ष कृष्णा बास्के, राम हांसदा तथा गौतम महतो ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया। तृतीय व चतुर्थ स्थान की टीम को भी राजेश भगत व प्रधान मार्डी, लाल बाबू महतो तथा बिरमल टुडू ने पुरस्कृत किया। कार्यक्रम के बाद रंगारंग कार्यक्रम बूगी बूगी डांस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में क्लब के अध्यक्ष कृष्णा बास्के, रामदास टुडू ,गौतम महतो, राम हांसदा, राजेश भगत, इंद्रो मुर्मू समेत सभी सदस्यों का सराहनीय योगदान रहा