धनबाद ब्यूरो इम्तियाज अंसारी
धनबाद| गोविंदपुर प्रखंड अंतर्गत कालाडाबर पंचायत के गोरगोरो गाँव में वज्रपात से 27 वर्षीय बादोली गोराई की मौत हो गई परिवार में दुख का पहाड़ टूट पड़ा इसी बीच में जिला परिषद लक्ष्मी मुर्मू ने उनके परिजनों से मिलकर उनका हालचाल जाना उनके इस घटना में दुख की घड़ी आश्वासन दिया और कहा कि पूरा जेएमएम परिवार इस दुख की घड़ी में आपके परिवार के साथ खड़ा है लक्ष्मी मुर्मू ने परिवार वालों को भरोसा दिलाया के इस दुख की घड़ी में पूरे पंचायत के लोग आपके साथ हैं और मैं ईश्वर से कामना करती हूं के आपको और आपके परिवार को इस दुख की घड़ी में ईश्वर और सहने की शक्ति दे और मृतक के परिवार को भी सब्र करने का क्षमता दे वही परिवार वालों से मिलकर जिला परिषद सदस्य लक्ष्मी मुर्मू ने दुख व्यक्त किया और उनके परिवार वालों को इस दुख की घड़ी में पूरा जेएमएम परिवार उनके साथ खड़ा है वही आपको बताते चलें नवनिर्वाचित जिला परिषद सदस्य लक्ष्मी मुर्मुर लगातार अपने पंचायत में अपने क्षेत्र में लोगों के बीच जनसंपर्क अभियान के माध्यम से मिल रही हैं और सरकारी योजनाओं को लोगों तक पहुंचाने का प्रयास में लगी है ताकि उनका पंचायत उनका क्षेत्र विकसित हो और क्षेत्रवासियों को हर प्रकार से लाभ मिल सके|