झरिया कोयला अंचल में 3 जुलाई से 5 जुलाई तक 14 वा सालाना उर्स मुबारक मनाया जाएगा

धनबादझरिया|असलमअंसारी। मालूम रहे कि प्रत्येक वर्ष की भाती इस वर्ष भी आलमनगर शरीफ में हजरत अलहाज अली मोहम्मद उर्फ वली मोहम्मद साहब का उर्स मुबारक किया जा रहा है। जिसमें 3 जुलाई को गुसूल के बाद कमेटी की ओर से चादर चढ़ाई जाएगी। उर्स कमेटी के सदर मोहम्मद रफीक फिरदोसी सेक्रेटरी मोहम्मद अनवर सऊद के अलावा कमेटी के जितने लोग उसके अलावा बाबा के चाहने वाले एवं उनके मुरीदा नो मजार शरीफ में पहुंच कर चादर पोसी में भाग लेंगे इस कार्यक्रम में कमेटी के सारे लोग लगे हुए हैं एवं अधिक से अधिक लोगों को पहुंचने के लिए अपील किया जा रहा है। उनके चाहने वाले एवं मुराद पूरी होने वाले झरिया कोयला अंचल के अलावा दूरदराज से भी लोगों को प्रत्येक वर्ष की भाती इस वर्ष भी उर्स मुबारक में पहुंच कर पुण्य का भागी बने। कमेटी की ओर से अपील किया गया कि अमन चैन ओम शांति बनाते हुए बाबा का दर्शन करें एवं अपने हक हिस्सा एवं अल्लाह से दुआ करते हुए सवाब का हकदार बने। इस कार्यक्रम में झरिया कोयला अंचल के ऑल माय  भी भाग ले रहे हैं।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *