देश में 06 अगस्त को उप राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव होंगे इसी दिन जारी हो जाएंगे नतीजे

वेंकैया नायडू का कार्यकाल 10 अगस्त तक

उप राष्ट्रपति पद के लिए सिंगल ट्रांसफरेबल वोट सिस्टम के तहत होती है वोटिंग

संवाददाता|चुन्ना कुमार दुबे|

जमुई| बिहार| देश में 06 अगस्त को उप राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव कराए जाएंगे10 अगस्त को वर्तमान उप राष्ट्रपति वेंकैया नायडू का कार्यकाल समाप्त हो रहा है उप राष्ट्रपति चुनाव के नतीजे भी 06 अगस्त को ही जारी कर दिए जाएंगे भारत निर्वाचन आयोग ने इस आशय का ऐलान करते हुए कहा कि उप राष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए 05 जुलाई को अधिसूचना जारी की जाएगी अधिसूचना जारी किए जाने के बाद नामांकन प्रक्रिया शुरू होगी जो 19 जुलाई तक चलेगी दाखिल किए गए नामांकन पत्रों की जांच 20 जुलाई को होगी तथा 22 जुलाई तक नामजदगी का पर्चा वापस लिए जा सकेंगे 06 अगस्त को सुबह 10 बजे से शाम पांच बजे तक उप राष्ट्रपति चुनाव की प्रक्रिया चलेगी बाद में इसी दिन चुनाव के नतीजे भी घोषित कर दिए जाएंगे सर्वविदित है कि वर्तमान उप राष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू का कार्यकाल दस अगस्त को पूरा हो रहा है उससे चार दिन पहले ही नए उप राष्ट्रपति का चुनाव कर लिया जाएगा उल्लेखनीय है कि उप राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव अनुपातिक प्रतिनिधि पद्धति से किया जाता है इसमें वोटिंग खास तरीके से होती है जिसे सिंगल ट्रांसफरेबल वोट सिस्टम कहते हैं इसमें मतदाता को वोट तो एक ही देना होता है मगर उसे अपनी पसंद के आधार पर प्राथमिकता तय करनी होती है वह बैलट पेपर पर मौजूद उम्मीदवारों में अपनी पहली पसंद को 01दूसरी पसंद को 02 और इसी तरह से आगे की प्राथमिकता देता है नए उप राष्ट्रपति का निर्वाचन निवर्तमान उप राष्ट्रपति की पदावधि की समाप्ति के 60 दिनों के भीतर कराया जाना अनिवार्य है उप राष्ट्रपति चुनाव के लिए संविधान के अनुच्छेद 66 के मुताबिक निर्वाचक मंडल में कुल 788 सांसद होते हैं इनमें राज्यसभा के 233 निर्वाचित सदस्य और 12 मनोनीत सदस्य के साथ साथ लोकसभा के 543 सदस्य शामिल होते हैं राष्ट्रपति के चुनाव की तरह इसमें वोट का मान अलग अलग नहीं होता है बल्कि हरेक सांसद के वोट का मान समान होता है यानी एक इस बार उप राष्ट्रपति पद के लिए होने वाले चुनाव के मतदान अधिकारी लोकसभा के महासचिव होंगे क्योंकि नियमानुसार बारीब बारी से लोकसभा और राज्यसभा के महासचिव मतदान अधिकारी होते हैं अभी राज्यसभा महासचिव राष्ट्रपति चुनाव के रिटर्निंग ऑफिसर हैं तो उप राष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए लोकसभा महासचिव इस दायित्व का निर्वहन करेंगे जरूरत पड़ने पर मतदान संसद भवन की पहली मंजिल पर बने कक्ष संख्या 63 में होगी उप राष्ट्रपति पद के चुनाव का ऐलान किए जाने के साथ ही राजनीतिक गहमागहमी तेज हो गई है राजनेता इससे सम्बंधित मंथन करने लगे हैं

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *