गम्हरिया। औद्योगिक क्षेत्र गम्हरिया स्थित आरएसबी ट्रांसमिशन कंपनी के प्लांट एक के सेल्स प्रमुख बीके झा (50) की संदिग्ध स्थिति में मौत का मामला प्रकाश में आया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, बीके झा की नाभि में चोट तथा बाएं केहूनी और पीठ में खरोंच के निशान पाए गए हैं। बीते मंगलवार की रात घायल अवस्था में उन्हें टीएमएच ले जाया गया था जहां जांचोंपरांत चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। हालांकि परिजनों की ओर से अभीतक आदित्यपुर थाना में किसी प्रकार की शिकायत नहीं की गई है। इसके बावजूद सूचना के आधार पर पुलिस घटना के संबंध में जांच कर रही है। प्रबंधन सूत्रों के अनुसार, कार्यालय की छत से कूद जाने के बाद गम्भीर स्थिति में उन्हें टीएमएच में भर्ती कराया गया था जहां इलाज के दौरान देर रात उनकी मौत हो गई। बताया गया है कि कल शाम में कुछ सहकर्मियो ने उन्हें छत की ओर जाते देखा था और उन्हें टोक भो था।