धनबाद। धनबाद के रणधीर वर्मा चौक पर भारतीय जनता युवा मोर्चा ने विश्वासघात दिवस मनाया और हेमंत सोरेन मुर्दाबाद का नारा लगाया।
विश्वासघात दिवस पर हेमंत सोरेन सरकार द्वारा युवाओं से किये गए वादे को नही निभाने के विरोध में प्रदर्शन किया। भुली मंडल भाजयुमो अध्यक्ष सूरज पासवान ने कहा कि हेमंत सोरेन सरकार चुनाव के समय युवाओ से कई वादे किए और सरकार में आई। मगर हेमंत सोरेन चुनाव जीतने के बाद युवाओ से किये वादे को भूल गई। युवाओं से विश्वासघात का जबाब युवा आने वाले वक्त में जरूर देगा। पढ़े लिखे युवाओ को रोजगार व बेरोजगारी भत्ता को लेकर सरकार अपना वादा भूल गई है।
भाजयुमो के विश्वासघात दिवस में भारी संख्या में भाजपा के वरिष्ठ पदाधिकारी शामिल हुए।
Categories: