धनबाद। ईस्ट बसुरिया ओपी परिसर में कतरास इंस्पेक्टर भिखारी राम तथा ओपी प्रभारी शंकर कुमार विश्वकर्मा की उपस्थिति में ओपी क्षेत्र के गणमान्य लोगो के साथ होली और सबै बरात को लेकर शांति समिति की बैठक हुई। जिसमें होली और सबै बरात को शांति पूर्वक भाई चारे के साथ मनाने का निर्णय लिया गया। इंस्पेक्टर भिखारी राम ने कहा कि सरकार के कोविड 19 का आदेश का पालन करते हुये मिल जुल कर दूरी बनाकर, मास्क लगाकर सुरक्षित तरीके से होली और सबै बरात मनाये। ओपी प्रभारी शंकर कुमार विश्वकर्मा ने होली और सबै बरात की शुभकामना देते हुई आगंतुक गणमान्य लोगों को गुलाल लगा कर बधाई दी।
शांति समिति की बैठक में लक्ष्मी कांत रजक, भाजपा के राजगंज मंडल अध्यझ रंजीत सिंह, संजीत सिंह, पूर्व मुखिया आजाद, पंचायत समिति मोहलीडीह सदस्य इसराफिल उर्फ लाला, ,अवधेश पासवान, दुखन मल्लाह, गंगा पासवान, आफताब आलम आदि शामिल थे