इसे कहते हैं इंसानियत,ऐसा स्टूडेंट का जितना भी तारीफ की जाए कम है -केयर एंड सर्व फाउंडेशन
धनबाद| प्रतिदिन की तरह आज भी समाज सेवी संस्था केयर एंड सर्व फाउंडेशन गरीब,असहाय और जरूरतमंदों को भोजन कराएं। आज का भोजन वितरण कार्यक्रम का एक विशेष ही महत्व है। आज का भोजन का दान दाता नया बाजार धनबाद के सलमान खान जो राजस्थान में मेडिकल की पढ़ाई कर रहा है,उन्होंने अपनी अभिभावक द्वारा दिए गए पॉकेट मनी से बचत कर जरूरतमंदों को भोजन कराएं जो एक सराहनीय कार्य है। ऐसा स्टूडेंट का जितना भी तारीफ किया जाए जो कम होगा। आज का कार्यक्रम में 146 जरूरतमंदों को भोजन कराया गया, जिसमें चावल पूरी, दाल, कटहल आलू का सब्जी और मीठा परोसा गया।
इस कार्यक्रम में संस्था के प्रभाष चंद्र,अध्यक्ष,राजेश कुमार सिंह सचिव,सुमित अग्रवाल कोषाध्यक्ष की अलावे राबिन चटर्जी,नीलकमल खवास,दिलिप कुमार चौधरी,दीपंकर बैनर्जी,सुमनतो चक्रवर्ती,मिथिलेश कुमार सिंह,अरबिंदो बनर्जी और डॉ रेशमी सिंह,बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया
Categories: