सूरज कुमार साह की रिपोर्ट
धनबाद। ध्रुव कोचिंग सेंटर के संस्थापक विंध्याचल कुमार ने कहां की शिक्षा ही एकमात्र अच्छे समाज की निर्माण करता है इसलिए बच्चों को अच्छी शिक्षा की जरूरत है उन्होंने बताया कि विगत 18 वर्षों से अपने ध्रुव कोचिंग सेंटर को चलाते आ रहे हैं जिसमें गरीब बच्चे कक्षा 6 से 12वीं तक की पढ़ाई खुद करवाते है उन्होंने कहा कि हमारे ध्रुव कोचिंग सेंटर से पढ़े हुए बच्चे अधिकतर टॉपर करते हैं इस बार भी दसवीं क्लास के 20 बच्चों में 19 बच्चे प्रथम डिवीजन तथा एक बच्ची दूसरी स्थान प्राप्त की है ऐसे बच्चे बच्चियां अपने परिजन, मोहल्ले, एवं ध्रुव कोचिंग सेंटर का भी नाम उज्जवल क्या है इन बच्चों का उज्जवल भविष्य के लिए ईश्वर से प्रार्थना करता हूं और उम्मीद करता हूं आने वाले समय में बच्चों को अपने कोचिंग सेंटर के माध्यम से शिक्षा के माध्यम से समाज में एक अच्छा मुकाम दिला पाऊं 18 वर्षों से चल रही संस्था में कुछ ऐसे बच्चों को मैं निशुल्क शिक्षा भी देता हूं सायनाइड एस एस एस निकेतन स्कूल, ब्राइट कुसुंडा धनसर, धनबाद ध्रुव कोचिंग सेंटर को चला रहा हूं।
Categories: