धनबाद ब्यूरो इम्तियाज अंसारी की रिपोर्ट
धनबाद| गोविंदपुर प्रखंड अंतर्गत बेतिया पंचायत के नवनिर्वाचित मुखिया एवं उप मुखिया को बीडीओ द्वारा दिलाई गई शपथ इसी बीच पंचायत वासियों ने अपने मुखिया के प्रति विश्वास जताते मुखिया बनाया है और ग्रामीण क्षेत्र में पंचायतों में विकास को गति मिल सके इसके प्रति तत्परता के साथ काम करने का लक्ष्य भी लिया गया वही आपको बताते चलें गोविंदपुर प्रखंड अंतर्गत सभी पंचायतों में शपथ ग्रहण समारोह का दौर चल रहा है और यह दौर आखिरी चरण में है उप मुखिया गीता देवी ने अपने पंचायत में चौमुखी विकास करने का लक्ष्य लिया और आम जनता का भरोसा जीतने में वह सफल रहे बिजली पानी सड़क आदि की समस्या का समाधान करने की उन्होंने बात कही|
Categories: