कांड्रा से विदिशा मिश्रा की रिपोर्ट
कांड्रा | पूरे विश्व भर में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया जा रहा है।वहीं अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष में कांड्रा स्थित गुरुकुल वर्ल्ड पब्लिक स्कूल में आज योग दिवस मनाया गया।
शिक्षक एवं शिक्षिकाओं के साथ करीब 300 बच्चों ने योगाभ्यास किया।बच्चों ने काफी उत्साह पूर्वक योगाभ्यास में बढ़- चढ़कर भाग लिया।वही गुरुकुल वर्ल्ड पब्लिक स्कूल के संस्थापक गोकुल बर्मन ने कहा कि आज योग दिवस के उपलक्ष में हमारे विद्यालय के प्रांगण में बच्चों को योगाभ्यास कराया गया।
उन्होंने कहा कि वे योग के माध्यम से बच्चों को यह संदेश देना चाहते हैं की योग हमारे जीवन का एक अभिन्न अंग है। योग करने से हम मानसिक एवं शारीरिक रूप से स्वस्थ रहते हैं।
उन्होंने यह भी कहा कि अभी से ही योग को बच्चों को अपनी दिनचर्या में शामिल करना चाहिए ।