छत्तीसगढ़ / जांजगीर / ऑफलाइन परीक्षा कि जगह ऑनलाइन परीक्षा कि मांग को लेकर जांजगीर के टीसीएल कॉलेज के छात्र छात्राओं ने जताया विरोध, ऑफलाइन परीक्षा लिए जाने पर छात्र छात्राओं का 10 लाख से 20 लाख तक का बीमा कराने का किया मांग ! कोरोना संक्रमण का खतरा कम होने के बाद छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा कॉलेजों को खोलने का निर्णय लिया गया है, उसके साथ ही साथ कॉलेजों में पढ़ने वाले छात्र छात्राओं के वार्षिक परीक्षा को लेकर भी निर्णय लिया गया है कि, कॉलेजों में पढ़ने वाले सभी छात्र छात्राओं का ऑफलाइन परीक्षा लिया जाएगा, जिसे लेकर जांजगीर के टीसीएल कॉलेज के छात्र छात्राओं ने 4 मार्च को कॉलेज परिसर में प्राचार्य व कुलपति के खिलाफ नारेबाजी कर विरोध प्रदर्शन किया था, और आज फिर से दोबारा ऑफलाइन परीक्षा कि जगह ऑनलाइन परीक्षा कि मांग को लेकर, कालेज के प्राचार्य व कुलपति के खिलाफ नारेबाजी कर विरोध प्रदर्शन किया है, और ऑफलाइन परीक्षा स्थगित करने के लिए कुलपति के नाम प्राचार्य को ज्ञापन सौंपा है, कॉलेज के छात्रों कहना है कि, अगर ऑफलाइन परीक्षा लिए जाता है तो, विश्वविद्यालय प्रशासन परीक्षा देने वालों छात्रों का 10 लाख से 20 लाख का बीमा कराये, या तो ऑफलाइन परीक्षा स्थगित कर ऑनलाइन परीक्षा लिया जाए, अगर ऑफलाइन परीक्षा के दौरान छात्र छात्राओं को कोरोना का संक्रमण फैलता है, और किसी छात्र की मृत्यु हो जाती है तो इसकी पूरी जवाबदारी कॉलेज प्रशासन और विश्वविद्यालय प्रशासन कि होगी !